
छपरा। विकास संकल्प यात्रा के तहत रिविलगंज प्रखंड के विजय राय के टोला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने युवाओं के समग्र विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में राजनीति का उद्देश्य केवल सत्ता तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि समाज के हर वर्ग को सही दिशा देना भी उसका एक अहम हिस्सा है। विशेषकर युवाओं को शिक्षा और खेल-कूद से जोड़ना एक दूरदर्शी विकास की निशानी है।
युवाओं को गलत रास्तों से हटाकर सकारात्मक दिशा में ले जाना
“राजनीति का उद्देश्य युवाओं को गलत रास्तों से हटाकर सकारात्मक दिशा में ले जाना होना चाहिए,” सेंगर ने कहा। उन्होंने बताया कि जब युवा पढ़ाई और खेल जैसी रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होते हैं, तो न केवल उनका व्यक्तिगत विकास होता है, बल्कि समाज और राष्ट्र की उन्नति भी सुनिश्चित होती है।
सेंगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘खेलो इंडिया’ योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देश के युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। साथ ही उन्होंने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के प्रयासों की भी प्रशंसा की, जो जिले में एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे हैं ताकि युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।
उन्होंने कहा, “मैं भी इसी सोच के साथ काम कर रहा हूं कि छपरा और आसपास के क्षेत्र के युवा शिक्षा और खेलों से जुड़ें और नशा, अपराध, जुआ जैसे विनाशकारी रास्तों से दूर रहें।”
सेंगर ने यह भी कहा कि खेल-कूद केवल शारीरिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का भी माध्यम है। खेल लोगों को जोड़ते हैं, भेदभाव मिटाते हैं और एक साझा उद्देश्य की भावना विकसित करते हैं।
सभा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे और युवाओं में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर उमाकांत पांडेय, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह, प्रियरंजन कुशवाहा, गामा सिंह, संजीव सिंह, कुंदन सोनी, भोला सिंह, सुधीर सिंह और जितेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।