छपरा

छपरा में अनियंत्रित वाहन के टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

छपरा। छपरा- सीवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव के समीप सीवान की ओर जा रही अनियंत्रित वाहन के टक्कर से बाइक सवार एकमा गांव निवासी मजदूर हीरालाल राम (45) की मौत घटना स्थल पर हो गई. जबकि बाइक चालक एकमा भट्टटोली गांव निवासी नारद मुनि पांडेय उर्फ बलबल पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये. रसूलपुर थाने की गश्ती पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर घायल को एकमा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.

बाद में रसूलपुर थाने की पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया .बताया जाता है कि मजदूरी करने के बाद हीरालाल राम व नारद मुनि पांडेय रसूलपुर की ओर से एकमा अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेजगति से आ रही अनियंत्रित वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दिया. बाइक में टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया. इस संबंध में हीरालाल राम के भाई के द्वारा रसूलपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

रसूलपुर थाने की पुलिस मामले की जांच पडताल कर रही है. उधर विधायक श्रीकांत यादव ने इस अनहोनी घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त किया और प्रखण्ड व जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को समुचित मुआवजा देने व घायल का आवश्यक उपचार की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है.

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close