छपरा। एकमा – चेतन छपरा सड़क पर मठनपुरा छित्रवलिया गांव के बीच सुनसान सड़क पर दो बाइक पर सवार चार हथियार बंद अपराधियों ने आगे से घेर कर एकमा मुख्य डाकघर के डाक सहायक तारकेश्वर कुमार की बाइक, मोबाइल व नगदी लूट ली.
बताया जाता है कि एकमा मुख्य डाकघर में कार्यरत डाक सहायक तारकेश्वर कुमार हर दिन की तरह अपनी ड्यूटी कर सोमवार की देर संध्या में अपने घर दाउदपुर थाना क्षेत्र के करईलिया गांव अपनी बाइक से जा रहे थे.
इसी दौरान मठनपुरा छित्रवलिया गांव के बीच सुनसान सड़क पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने डाक सहायक तारकेश्वर कुमार को आगे से घेर कर बाइक, मोबाइल व नकदी हथियार के बल पर लूट लिया.
बताया जाता है कि बाइक, मोबाइल व नकदी लूटने के बाद बाइक सवार अपराधी मठनपुरा गांव की ओर फरार हो गये. इस संबंध में डाक सहायक तारकेश्वर कुमार के द्वारा एकमा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Publisher & Editor-in-Chief