छपरा। सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना रेलवे ढ़ाला के पास ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव की पहचान प्रदीप कुमार, पिता- सुरेश ठाकुर, ग्राम ईनई, थाना रिविलगंज, जिला सारण के रूप में की गई। प्रदीप कुमार किशनगंज जिला बल में सिपाही के रूप में प्रतिनियुक्त थे।
शव का सत्यानोपरांत परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस सूचना के प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ कुमार आशीष घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले से जुड़ी सभी पहलुओं की जांच करने और मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए रिविलगंज थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Publisher & Editor-in-Chief