छपरा

रेलवे हुआ हाईटेक: अब QR कोड से ट्रेन टिकट और मोबाइल से पार्सल बुकिंग

2.45 करोड़ यात्रियों ने किया सफर, वाराणसी मंडल की आय 528 करोड़ के पार

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने यात्रियों की संख्या और आय दोनों मोर्चों पर उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। मंडल की प्रणाली उत्तर प्रदेश और बिहार से गुजरते हुए पश्चिम से पूर्व की ओर जाती है और इसके क्षेत्राधिकार में दोनों राज्यों के 15 जिले आते हैं। वर्तमान में मंडल के अंतर्गत कुल 204 स्टेशन हैं, जिनमें 115 क्रॉसिंग स्टेशन और 89 हॉल्ट स्टेशन शामिल हैं।

यात्री यातायात और आय में वृद्धि

चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त माह तक वाराणसी मंडल से 2.45 करोड़ यात्री सफर कर चुके हैं। इस अवधि में यात्री आय 528.68 करोड़ रुपये रही। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 5.48% अधिक दर्ज की गई है।

श्रेणीअप्रैल-अगस्त 2025तुलना (पिछला वर्ष)वृद्धि %
यात्री संख्या2.45 करोड़2.32 करोड़+5.48%
यात्री आय₹528.68 करोड़₹501.27 करोड़+5.48%
बिना टिकट पकड़े गए केस2,06,9091,98,200
वसूला गया जुर्माना₹14.41 करोड़₹13.60 करोड़

डिजिटल टिकटिंग और पार्सल सुविधा

यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए मंडल में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। 115 अनारक्षित टिकट काउंटरों पर अब UPI भुगतान (क्यूआर कोड स्कैन) की सुविधा शुरू की गई है।मंडल के 36 स्टेशनों पर 78 ATVM मशीनें लगाई गई हैं, जिससे टिकट लेने की प्रक्रिया और आसान हो गई है। सभी 10 पार्सल लोकेशनों पर PMS (पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम) शुरू किया गया है। अब यात्री और व्यापारी अपने पार्सल की बुकिंग और ट्रैकिंग UPI के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वाराणसी मंडल के थावे और सुरेमनपुर स्टेशन का विकास कार्य पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनका उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर का निर्माण किया जा रहा है।

दिव्यांगों और डिजिटल इंडिया पर विशेष पहल

दिव्यांग यात्रियों के लिए डिजिटल आईडी कार्ड की सुविधा शुरू की गई है। अब उन्हें कार्यालय नहीं आना पड़ेगा, बल्कि वे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।यात्रियों को UTS ऑन मोबाइल एप से टिकट बुकिंग के लिए जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

सघन टिकट जांच से बढ़ा राजस्व

वर्ष 2025-26 में अगस्त माह तक चलाए गए सघन टिकट जांच अभियान के दौरान 2,06,909 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इनसे 14.41 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। यह कदम न केवल रेलवे की आय बढ़ा रहा है बल्कि अनुशासन भी बनाए रखता है। वाराणसी मंडल ने यात्रियों को डिजिटल और आधुनिक सेवाओं से जोड़कर रेल यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। बढ़ती आय और यात्री संख्या इस बात का प्रमाण है कि रेलवे की यह पहल सफल हो रही है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close