
छपरा । सारण जिले के साइबर थाना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला तब उजागर हुआ जब एक पीड़िता ने लिखित आवेदन देकर पुलिस को सूचना दी कि उसकी पहचान बहन के ससुराल में रहने वाले युवक से हुई थी, जिसने दोस्ती का फायदा उठाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और बाद में ब्लैकमेल करने लगा।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि उसकी जान-पहचान लालबाबु यादव, निवासी – हता धनौती, थाना हसनपुरा, जिला सिवान से हुई थी। पहले बातचीत ऑडियो और वीडियो कॉल पर शुरू हुई, लेकिन इसी दौरान आरोपी ने उसका अश्लील फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उसी सामग्री के सहारे पीड़िता को बार-बार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
दर्ज हुआ मामला और तकनीकी जांच
पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना सारण में कांड सं. 303/25, दिनांक 20.08.25 दर्ज किया गया। इसमें बी०एन०एस० की धारा 75/77/79/356(2)/352/351(2)/351(3) और आईटी एक्ट की धारा 66(इ)/67 के तहत मामला दर्ज हुआ। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पुख्ता सूचना मिली और आरोपी को दबोच लिया गया।
कबूल किया गुनाह, मोबाइल बरामद
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री होने की आशंका है। पुलिस आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई कर रही है।
पुलिस की अपील
सारण पुलिस ने इस घटना के बाद महिलाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने या वीडियो कॉल पर निजी बातचीत करने से बचें। एक छोटी सी लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है। यदि कोई इस तरह के अपराध का शिकार हो, तो तुरंत साइबर थाना को सूचित करें या फिर महिलाओं के लिए समर्पित “आवाज दो” हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर निःसंकोच संपर्क करें।