भोजपुरी

भोजपुरी म्यूजिक सेंसेशन अक्षरा सिंह की मदमस्त अदाओं से सजा “आग लगा दिला पानी में” हुआ वायरल

भोजपुरी डेस्क। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकारा और गायिका अक्षरा सिंह का नया गाना “आग लगा दिला पानी में” रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इस गाने को हरमोनिया रिकॉर्ड्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है, जहां अक्षरा सिंह का स्वैग और अदाएं दर्शकों को बेहद आकर्षक लग रही हैं। अक्षरा सिंह के गाने हमेशा से ही दर्शकों के बीच धूम मचाते रहे हैं और यह गाना भी उसी कड़ी में एक और हिट साबित हो रहा है।

शानदार अभिनय भी देखने को मिल रहा:

इस गाने की खास बात यह है कि इसे न केवल अक्षरा सिंह ने गाया है, बल्कि इसमें उनका शानदार अभिनय भी देखने को मिल रहा है। वहीं, अक्षरा सिंह ने गाने को लेकर कहा, “मुझे खुशी है कि ‘आग लगा दिला पानी में’ गाने को दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है। इस गाने में मैंने अपनी गायिकी और अदाकारी के जरिए कुछ नया पेश करने की कोशिश की है। मैं हमेशा चाहती हूं कि मेरे गाने लोगों को न सिर्फ एंटरटेन करें, बल्कि उन्हें प्रेरित भी करें। इस गाने में एक खास अंदाज और ऊर्जा है, जो दर्शकों को पसंद आ रही है। मैं अपने सभी फैंस का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने इसे इतना वायरल किया।”

 

advertisement

आपको बता दें कि गाने के बोल रंजन सम्राट द्वारा लिखे गए हैं और इसका संगीत रौशन सिंह ने तैयार किया है। गाने का निर्देशन आर्यन देव ने किया है, जबकि कोरियोग्राफी अशोक सम्राट की है। इस गाने की शूटिंग को बेहतरीन बनाने में डीओपी राजेश राठौड़ और श्रवण जी का अहम योगदान रहा है। संपादन हरि मोहन ने किया है, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है। पीआरओ रंजन सिन्हा और डिजिटल हेड विक्की यादव ने गाने के प्रचार-प्रसार का जिम्मा उठाया है।

अक्षरा सिंह के इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है और दर्शकों के बीच इसे खूब पसंद किया जा रहा है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close