छपरा। सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के नयका बड़का बैजूटोला गांव निवासी रिटायर्ड सुबेदार मेजर स्व. शंभूनाथ सिंह और अनिता देवी के पुत्र आयुष राज सिंह जेई मेन परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव-समाज और परिवार का नाम रौशन किया है। आयुष राज सिंह ने 97.8 परसेंटाइल हासिल कर जेई मेन में सफलता हासिल की है।
आयुष राज ने दसवीं की पढ़ाई एचआर इम्पेरियल पब्लिक स्कूल से तथा 12वीं की पढ़ाई की गुरूकुल स्कूल से की है। आयुष राज ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवारजनों और खासकर अपने बड़े भाई विवके सिंह (असिस्टेंट मैनेजर, एसबीआई) को दिया है।
Publisher & Editor-in-Chief