छपरा

Chhapra News: अभी हाथों की मेहंदी भी नहीं पड़ी थी फिंकी, शादी के चार दिन बाद हीं दूल्हे की मौत

छपरा। सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर के मठिया गांव के युवक की हाजीपुर के चकसुलतानी बलवा कुवारी गांव मे संदेहास्पद मौत हो गई. मृतक की पहचान महम्मदपुर के मठिया गांव निवासी अशोक भारती के 25 वर्षीय पुत्र रवि भारती के रूप में की गई.युवक की मौत की सूचना मिलने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की शादी चार दिन पहले ही हुई थी. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता श्री भारती ने बताया कि मेरे पुत्र की शादी बीते 24 फरवरी को जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी बक्सीजी गांव निवासी बागिस गिरी की पुत्री रानी कुमारी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से सम्पन्न हुई थी.

27 फरवरी को गया था हाजीपुर

शादी के बाद  27 फरवरी को मेरा पुत्र बैंक की कुछ  काम का बहाना बनाकर हाजीपुर चला गया उसके बाद से फोन उठाना बन्द कर दिया. जिससे मुझको किसी अनहोनी होने की आशंका हुई.फोन नही उठाने पर  शुक्रवार को मैं हाजीपुर अपने घर पहुचा तो देखा कि घर अंदर से बंद है. तब पड़ोसी की छत से ऊपर चढ़ के देखा तो रवि का शव अंदर बेड पर पड़ा है.घटना की सूचना पुलिस को दी गई.हाजीपुर सदर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.घटना की सूचना मिलते ही मृतका की पत्नी रानी कुमारी व माता उषा देवी सहित परिजनों में चीख पुकार मच गई है.श्री भारती ने बताया कि हम सब शादी के पूर्व से ही वैशाली में रहते हैं. तथा शादी के समय मैं सपरिवार अपने पैतृक गांव मठिया गया था.

advertisement

तिलक समारोह सम्पन होने के बाद लड़के से शादी करने से किया था इनकार

मिली जानकारी के अनुआर  तिलक सम्पन्न होने  के बाद लड़का लड़की से बात किया तो किसी बात को लेकर दोनों की आपस मे कहा सुनी हो गयी जिससे लड़का शादी से मना कर रहा था. जिसकी जानकारी मिलते ही लड़की पक्ष थाना जा पहुचा. जिसके पश्चात स्थानीय प्रतिनिधि व पुलिस की बात पर रवि सहमत होकर शादी कर लिया.

advertisement

रवि दिल्ली में रह कर प्राइवेट जॉब करता था

रवि दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता था जो लगभग तीन माह पूर्व वैशाली आया तो परिवार वालो ने उसको शादी की बात कह कर रोक लिया.उसके बाद से अपने परिजनों से साथ रहता था.  मृतक के पिता सेना से सेवानिवृत्त है.फिलहाल में बैक में गार्ड का नौकरी करते है.

दुल्हन के हाथों के मेंहदी के रंग अभी फीके भी नहीं पड़े थे कि दुल्हन विधवा हो गई

घर में शादी के उत्सव मन रहे थे. दूल्हा-दुल्हन के आगमन पर घर में खुशियां मनाई जा रही है. लेकिन अचानक शादी के चार दिन बाद ही  दुल्हे की संदेहास्पद मौत हो गई है. शादी के महज चार दिन बाद दूल्हे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है वहीं दुल्हन जिसके हाथों के मेंहदी के रंग अभी फीके भी नहीं पड़े थे कि दुल्हन विधवा हो गई. इस हृदय विदारक घटना के बाद पुरा गांव गमगीन हो गया है.

मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था

मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था.छोटा होने के कारण भाइयों था मा-बाप का लाडला था.घर की अंतिम शादी होने के कारण बड़ी घूमघाम से उसकी शादी समारोह सम्पन्न हुई.परिजनों को क्या पता था कि शादी की खुशी गम में बदल जाएगी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौज का राज

शादी के चार दिन बाद ही दूल्हे की सन्देहास्पद मौत का राज पोस्टमार्टम से खुलेगा.आखरी दूल्हे की मौत जहरीली पदार्थ खाने से हुई है या किसी और कारण से.अब पोस्टमार्टम आने के बाद ही पता लगेगा कि दूल्हे की मौत कैसे हुई है

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close