छपरा

सारण के मशरक में बंद मकान से दो लाख की संपति चोरी

छपरा। जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पिलखी गांव में बंद मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना में दो लाख रुपए की संपति चोरी करने का मामला सामने आया है। मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। मामले में पिलखी गांव निवासी सुकेश शर्मा पिता डॉ महावीर शरण ने बताया कि वे चार भाई हैं और रोजगार के लिए दूसरे राज्य में रहते हैं मकान में ताला बंद रहता है।

मकान पिछले तीन महीने से बंद हैं जब वे गांव पहुंचे तो ताला खोल अंदर गये तों देखा कि बक्सा, अलमीरा तोड़ चोरी की घटना कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि चार भाइयों के शादी में मिले वर्तन, कपड़ा और सामान चोरी कर ली गई है। जो लगभग दो लाख रुपए की हैं।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close