छपरा की बहूरानी बनी अमेरिका की दुल्हनियां, मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से की अनूठा शादी

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने वाले है तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी युवती भारतीय छोड़ा से शादी रचायी है। बिहार के छपरा में एक ऐसी अनोखी शादी होने वाली है जिसकी चर्चा बिहार के छपरा ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी हो रही हैं। जी हां इसमें दूल्हा देसी तो दुल्हन विदेशी है।

हल्दी, मेहंदी, मंडप और सात फेरों की भारतीय संस्कृति में रमी विदेशी दुल्हन यानि अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य अंतर्गत काउंटी बर्कशायर (यूएसए) की रहने वाली सफायर सेंगर भारतीय संस्कृति और परिधान में बिहार के सारण जिलांतर्गत मांझी प्रखंड सह दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदउपुर गांव निवासी नागेन्द्र सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह के साथ गांव के ही मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से अनूठा शादी करने वाली है। अनोखी शादी समारोह में शामिल होने चंदऊपुर गांव लगभग एक दर्जन से अधिक अमेरिकन पहुंचे हुए हैं।

शादी में साक्षी बनेंगे विदेशी मेहमान

परिजनों के अनुसार बताया जाता है कि गांव के ही मंदिर में हजारों ग्रामीणों सहित स्थानीय समाजसेवियों की उपस्थिति में शादी होने वाली है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया साइट्स पर जमकर हो रही है। हालांकि इसकी तैयारी कई दिनों से हो रही थी। लेकिन विदेशी मेहमान कल ही गांव आए हुए हैं। इनलोगों के आते ही देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि इन दो दिलों के मिलने में सरहदों की बाधाएं नहीं आईं है। क्योंकि शादी समारोह यहां नहीं बल्कि ईश्वर के द्वारा बनाई गई होती है। हम लोग तो केवल साक्षी के रूप में मौजूद रहते है।

अमेरिकन भारतीय संस्कृति और परिधान में नजर आएं

जिस तरह से भारत के अमेरिका से नजदीकियां जगजाहिर है, ठीक उसी तरह से भारतीय युवक ने अमेरिका की युवती से शादी रचा आपसी संबंध को मजबूत बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है। बिहार के चंदउपुर गांव निवासी नागेन्द्र सिंह के घर शादी समारोह में शामिल होने आए विदेशी मेहमान भी भारतीय परंपराओ और संस्कृति के रंग में नजर आ रहे है। क्योंकि हल्दी की रस्म के दौरान सभी ने पीले रंग के कपड़े पहन कर शादी समारोह के दौरान शगुन के रूप में गीत संगीत के दौरान थिरकते नजर आ रहे है। वही शादी के दौरान भी सभी अमेरिकन भारतीय संस्कृति और परिधान में नजर आने वाले है।