बिहार

ATS और होमगार्ड जवानों का बढ़ा भत्ता, सरकार के कदम से मनोबल हुआ मजबूत

ATS को 25 हजार और होमगार्ड को मिलेगा 1121 रुपये अतिरिक्त

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव और त्योहारों से ठीक पहले सरकार ने सुरक्षा बलों के जवानों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में होमगार्ड जवानों और आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया। आज इसे कैबिनेट की ओर से मंजूर कर लिया गया है।

होमगार्ड जवानों का बढ़ा दैनिक भत्ता

बताते चलें अब तक होमगार्ड जवानों को दैनिक भत्ता 774 रुपये मिलता था। अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 1,121 रुपये प्रति दिन कर दिया है। यह फैसला प्रदेश के हजारों आतंकवाद निरोधी दस्‍ता और होमगार्ड के जवानों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। इस फैसले से न केवल उन्‍हें राहत मिलेगी बल्कि बढ़े भत्ते से उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

ATS को मिलेगा जोखिम भत्ता

कैबिनेट ने आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) में कार्यरत पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को मूल वेतन का 30 प्रतिशत जोखिम भत्ता देने की भी मंजूरी किया है। हालांकि, यह राशि अधिकतम 25 हजार रुपये प्रतिमाह तक ही होगी और इस पर महंगाई भत्ता (DA) देय नहीं होगा।

जवानों के खिले चेहरे

त्योहारों से पहले मिले इस तोहफे ने होमगार्ड जवानों और ATS कर्मियों के चेहरे खिला दिए हैं। बताते चलें, लंबे समय से भत्ते में बढ़ोतरी की मांग की जा रही थी। जिसे राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है। बढ़ा हुआ भत्ता उनके मनोबल को भी मजबूत करेगा।

  • होमगार्ड का दैनिक भत्ता 774 से बढ़कर 1,121 रुपये
  • ATS कर्मियों को मिलेगा 30% जोखिम भत्ता (अधिकतम 25,000 रुपये)
  • फैसले से जवानों में खुशी और मनोबल में बढ़ोतरी

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close