सारण DM का एक्शन मोड: सभी स्कूल वाहनों की होगी जांच, मानक तोड़ने पर विद्यालयों को नोटिस
अनुपालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

छपरा। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहनों की दो दिनों के भीतर व्यापक जांच की जाएगी। वाहन यदि सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं पाए जाते हैं, तो संबंधित विद्यालयों को नोटिस जारी कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया जाएगा। निर्धारित समय सीमा में अनुपालन नहीं होने पर विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीटीओ को चेकलिस्ट तैयार करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूल वाहनों की जांच के लिए विस्तृत चेकलिस्ट तैयार करें, जिसमें फिटनेस, परमिट, स्पीड गवर्नर, फायर सेफ्टी, जीपीएस, फर्स्ट एड बॉक्स, चालक का लाइसेंस और प्रशिक्षण जैसे सभी महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हों। यह जांच जिला प्रशासन के समन्वित अभियान के तहत बीडीओ, सीओ और अन्य पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वाहन मानक से कम पाए जाने पर विद्यालयों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने होंगे।
सभी स्कूल बसों की होगी जांच
निर्देश के अनुसार जिले में दो दिनों तक विशेष अभियान चलाकर सभी स्कूल बसों, वैन, ऑटो, टेंपो और अन्य परिवहन साधनों की जांच की जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों की ढुलाई न हो और वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।
समीक्षात्मक बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीपीओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। सभी को निर्देशित किया गया कि अभियान को प्रभावी और समयबद्ध तरीके से पूरा करें ताकि जिले में सुरक्षित स्कूल परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







