
छपरा। सारण में शादी समारोह के दौरान आर्केष्ट्रा का नाच देखने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी है। घटना सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णपुरा बाजार की है। युवक का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान विषणपुरा गांव निवासी उदय सिंह के 23 वर्षीय पुत्र हरिओम कुमार के रूप में की गयी है।
परिजनों को घटना की जानकारी अहले सुबह चार बजे हुई। जब ग्रामीणों ने शव को देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमाअर्म के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकू गोदकर हरिओम कुमार की हत्या की गयी है।




वह गांव दिल्ली में एक निजी कंपनी में जॉब करता था। हाल हीं ग्रेजुएशन का एग्जाम देने के लिए घर आया था। इसी दौरान रात्रि में गांव में आये बारात में आर्केस्ट्रा का नाच देखने के लिए अपने दोस्तों के साथ गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है।
Publisher & Editor-in-Chief