
छपरा। सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में सोमवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान इलायची देवी (पति राजा राम शाह) के रूप में हुई है। महिला शव दयालपुर नहर के पास स्थित भागीरथी पोखरा के उत्तर दिशा में धान के खेत से बरामद किया गया।
दो दिन से थी लापता
परिजनों के अनुसार इलायची देवी शनिवार को महावीर झंडा मेला देखने गई थीं, लेकिन मेला समाप्त होने के बाद घर नहीं लौटीं। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की और इसकी सूचना थाना को भी दी थी, लेकिन कोई पता नहीं चला। सोमवार को ग्रामीणों ने धान के खेत में शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
धारदार हथियार से हत्या की आशंका
शव की स्थिति देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है। शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। अनुमान है कि हत्या दो दिन पूर्व की गई होगी।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना मिलते ही जनता बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण और समय स्पष्ट होगा। पुलिस परिजनों के बयान और मिले इनपुट के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।