छपरा में खिलाड़ियों के लिए 25 एकड़ में  बनेगा हाईटेक सुविधा वाला स्टेडियम

खेल छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण के खिलाड़ियों को जल्द ही प्रैक्टिस के लिए एक हाइटेक स्टेडियम मिलेगा। राज्य सरकार और खेल मंत्रालय के आदेश पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसके लिए करीब 25 एकड़ जमीन का चिन्हित कर लिया है। अब इसका अधिग्रहण किया जाना शेष है, इसकी भी प्रक्रिया जल्द शुरू होने की चर्चा है। बीते शनिवार को चयनित जमीन पर जिला खेल पदाधिकारी मो. शमीम अंसारी, डीसीएलआर सदर प्रियव्रत रंजन, सदर अंचल अधिकारी आंचल कुमारी द्वारा स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है। चिन्हित जमीन पर मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण होना है।जित्ता मुख्यालय से सटे विशुनपुरा के समीप फोरलेन से सटे जमीन का चयन किया गया है, यह ठीक जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सामने है।

राष्ट्रीय मानक के अनुरूप स्टेडियम का निर्माण:

15 से20 एकड़ की डिमांड, 25 एकड़ का चयन बताते चले कि राज्य मुख्यालय द्वारा मल्टीपरपज स्टेडियम के निर्माण के लिए कम से कम 15 से 20 एकड़ जमीन की मांग की गयी थी, लेकिन सारण के डीएम ने 25 एकड़ जमीन का चयन किया है। सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय मानक के अनुरूप स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। ऐसे में यहां राज्य स्तरीय मैच भी खेले जा सकेंगे।

सबसे अच्छी बात है किया शहर की भीड़ -भार से हटकर होगा। बताते चले कि अभी फिलहाल जिला मुख्यालय में मात्र एक स्टेडियम है। जिसमें खेल के साथ भी अन्य आयोजन भी होते रहते हैं। बारिश के समय जल जमाव के कारण यहां अभ्यास बाधित रहता है