करियर – शिक्षानौकरी

JOBS: बिहार में न्याय मित्र और कचहरी सचिव की निकली बंपर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

जॉब डेस्क। बिहार में कोर्ट सेक्रेटरी और न्याय मित्र के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है, इन पदों पर भर्ती इस साल के अंत में पूरी कर ली जाएगी, इसके तहत जिलावार रिक्तियों की संख्या जारी कर आवेदन शुरू कर दिए गए हैं,आरक्षण रोस्टर के अनुसार तय मानदेय के आधार पर कोर्ट सेक्रेटरी और न्याय मित्र की नियुक्ति पंचायतों में की जाएगी, इसके तहत भर्ती से संबंधित सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी गई है.

Bihar Nyay mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2024:

advertisement

 तो अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप Bihar Nyay mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इसकी सभी जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें 

advertisement
Post TypeJob Vacancy
Post Nameकचहरी सचिव , न्याय मित्र
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in/biharprd/CitizenHome.html
Total Post3810
Apply Dateदिसम्बर तक

 इन पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य भर के 8053 पंचायतों में कचहरी सचिव के 7623 पद सृजित किए गए हैं, वर्तमान में इसमें 6117 कचहरी सचिव कार्यरत हैं, बिहार न्याय मित्र और कचहरी सचिव रिक्ति 2024 न्याय मित्र के 7623 सृजित पदों में से वर्तमान में 5319 कार्यरत हैं। जहानाबाद, खगड़िया और रोहतास ने विभाग को कचहरी सचिव और न्याय मित्र के रिक्त पदों की जानकारी नहीं दी है.

जिलाकचहरी सचिवन्याय मित्रजिलाकचहरी सचिवन्याय मित्र
अररिया5080मधुबनी67154
अरवल1641मुंगेर0907
औरंगाबाद1021मुजफ्फपुर62158
मधेपुरा0724नालंदा6864
बांका3446नवादा4375
बेगुसराय4365प. चंपारण5963
भागलपुर4172पटना6691
भोजपुर3981पूर्णिया3247
बक्सर2427पूर्वी चंपारण129146
दरभंगा3438सहरसा2430
गया5287समस्तीपुर88123
गोपालगंज4876सारण5388
जमुई4337शेखपुरा1215
कैमूर0804शिवहर1420
कटिहार5380सिवान5186
किशनगंज3650सुपौल4368
लखीसराय3139वैशाली61103
सीतामढ़ी5698जहानाबाद

Qualification

न्याय मित्र :-

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कम से कम विधि स्नातक डिग्री

कचहरी सचिव :-

 इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता परन्तु स्नातक डिग्रीधारक या राज्य सरकार द्वारा इसके समकक्ष घोषित अर्ह्ताधारक अभ्यर्थियों को मेधा कम्र अवधारण में अधिमानता दी जाएगी

Bihar Nyay mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2024:

Salary

  • कचहरी सचिव :- 6000/- प्रति माह
  • न्याय मित्र :- 7000/- प्रति माह

Bihar Nyay mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2024आवेदन प्रक्रिया 

Bihar Nyay mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2024 के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन पंचायत स्तर से लिए जायेगे, अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो अपने जिले के पंचायत स्तर पर जाकर इस भर्ती के बारे में पता करे, वहां जाने के बाद आपको इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देखने को मिल जाएगी.

Check Paper Notice Click Here
Official WebsiteClick Here

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close