छपरा

छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों में लगेगा एक-एक अतिरिक्त Coach

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों में स्थाई रूप से कोचों की संख्या बढ़ा दी गई है, जिसके फलस्वरूप रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है।

– 15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 01 जुलाई, 2024 से तथा छपरा से 04 जुलाई, 2024 से स्थाई रूप से सामान्य द्वितीय श्रेणी का 01 कोच बढ़ाये जाने के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

advertisement

– 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस छपरा से 02 जुलाई, 2024 से तथा फर्रुखाबाद से 03 जुलाई, 2024 से स्थाई रूप से सामान्य द्वितीय श्रेणी का 01 कोच बढ़ाये जाने के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

advertisement

– 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर एवं लखनऊ जं. से 07 जुलाई, 2024 से स्थाई रूप से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 कोच बढ़ाये जाने के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कुर्सीयान का 03 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

– 15103/15104 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस बनारस एवं गोरखपुर से 07 जुलाई, 2024 से स्थाई रूप से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 कोच बढ़ाये जाने के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कुर्सीयान का 03 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

– 15125/15126 बनारस-पटना-बनारस एक्सप्रेस बनारस एवं पटना से 15 जुलाई, 2024 से स्थाई रूप से सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कुर्सीयान का 01 कोच बढ़ाये जाने के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कुर्सीयान के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button