छपरा में डीरेल हुई माल ट्रेन, 2 बोगी हुई बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन बाधित

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब अचानक से एक मालगाड़ी डीरेल हो गई। मालगाड़ी के डीरेल होने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन में सीमेंट लदा हुआ है। जिसे छपरा ग्रामीण के गुड्स यार्ड में खाली करना था। छपरा जंक्शन पर ट्रेक चेंजिंग के दौरान मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उत्तर गए। हालांकि इस हादसे के पूर्वोत्तर रेलवे के रेलखंड ओर कोई विशेष असर नही पड़ा है। छपरा जंक्शन पर रेस्क्यू टीम द्वारा मालगाड़ी को पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। हालांकि ट्रैफिक और सिग्नल विभाग द्वारा समय रहते सारी ट्रेनों को अल्टरनेट रेलवे ट्रैक पर मोड़ दिया गया। जिससे कुछ समय के बाद यातायात की स्थिति सामान्य हो गई। छपरा जंक्शन के ट्रैक नंबर 10 पर हादसा हुआ है। हालांकि इसमें किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। रविवार के दोपहर बाद मालगाड़ी का दो वेगन डीरेल हो गया। मालगाड़ी में सीमेंट लदे होने की बात बताई जा रही है। मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। दोनों बोगी को पटरी पर लाने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

बोगी में समान होने के चलते उठाने में परेशानी हो रही है।।जिसको लेकर उच्च क्षमता वाले क्रेन का इस्तेमाल के लिए योजना बनाया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद दुर्घटना सहायता वैन घटनास्थल ओर पहुंच रिकवरी कार्य मे जुट गई है। देर रात तक स्थिति सामान्य कर लेने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।