छपरा

रेलवे का मिशन लाइफ: छपरा जंक्शन पर रेलकर्मियों ने किया पौधारोपण

छपरा। पर्यावरण सुरक्षा को लेकर रेलवे के द्वारा पहल की गयी है। छपरा स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण के लिए यात्रियों को पौधे देकर पर्यावरण की रक्षा करने के लिए जागरूक किया गया। तथा स्वास्थ्य निरीक्षकों और हाउसकीपिंग कर्मचारियों द्वारा व्यवस्थित लघु उद्यान में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अपूर्व स्वर्णकार के नेतृत्व में बनारस रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ (पर्यावरण जागरूकता)के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक ‘जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरण संरक्षण के उपाय ‘ रखा गया था। इस प्रतियोगिता मे कंपोजिट विद्यालय बरनी, प्राथमिक विद्यालय खरगूपुर के बच्चों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। साथ ही बच्चों द्वारा स्टेशन परिसर में पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित रैली निकालकर यात्रियों के साथ साथ अन्य लोगों को जागरूक किया गया।

विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अन्तर्गत मिशन लाइफ फाॅर पर्यावरण के तहत वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं .2/3 पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजू यादव द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में बलिया स्टेशन पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल के बच्चो द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।

गाजीपुर सिटी स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षण हेतु यात्रियों को पौधे देकर पर्यावरण बचाने हेतु जागरूक किया गया।
भटनी रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के अंतर्गत “नो प्लास्टिक यूज ” के लिए अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक किया गया और कॉटन के बैग्स वितरित किए गए।

मिशन लाइफ के अंतर्गत आजमगढ़ रेलवे-स्टेशन पर रैली निकालकर यात्रियों को ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया और स्टेशन को साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक किया गया।

उक्त आयोजनों में स्टेशन अधीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षण,वाणिज्य अधीक्षक एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों ने अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close