छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे छपरा जंक्शन समेत मंडल के 11 स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग की कमीशन की गई। इस आशय कि जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय के नेतृत्व वाराणसी मंडल पर परिचालनिक सुविधा हेतु वित्त वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक 11 स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग की कमीशन की गई, जिसमें से भटनी स्टेशन के 245, औंड़िहार स्टेशन के 235 एवं छपरा स्टेशन के 407 से अधिक रेल रूट के सम्मिलित हैं। वाराणसी मंडल पर वित्त वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक रूट के साथ छपरा स्टेशन पर अब तक का सबसे बड़ा इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग कार्य पूर्ण किया गया।
इसी क्रम में, यात्री सुविधा के क्षेत्र में 04 स्टेशनों के 09 प्लेटफार्मों पर कोच गाइडेंस सिस्टम 116 स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम उपलब्ध कराया गया।
पूर्व की तुलना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में सिगनल विफलता में 9.86 प्रतिशत का सुधार एवं दूर संचार विफलता में 40 प्रतिशत का सुधार हुआ है। वाराणसी मंडल पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7 समपार फाटकों की इंटरलॉकिंग, 23 समपारों पर इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर एवं 89 स्लाइडिंग बूम का प्रावधान किया गया।
Publisher & Editor-in-Chief