छपरा में हो रही थी जाली नोटों की छपाई, पुलिस ने की छापेमारी तो उड़ गई होश, 4 कारोबारी गिरफ्तार

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने नकली नोट छापने वाले धंधे का खुलासा करते हुए चार धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है। सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव निवासी बच्चा तिवारी के घर पर नकली नोट का धंधा चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इसका खुलासा किया और चार धंधेबाजो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मरहौरा डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि इन लोगों के द्वारा नकली नोट का धंधा किया जा रहा था और भोले-भाले लोगों को फंसा कर पैसा ठगने का काम करते थे। इस दौरान पुलिस ने चार धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है।

सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के चतरा पतीला गांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र सिंह के पुत्र धीरज कुमार सिंह, नगर थाना क्षेत्र के बनी गांव निवासी रघुवीर तिवारी के पुत्र पिंटू तिवारी, कोपा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी जापानी मांझी के पुत्र पवन कुमार मांझी, अमनौर थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव निवासी स्वर्गीय शिवकुमार तिवारी के पुत्र बच्चा तिवारी शामिल है।

पुलिस ने उनके पास से 46500 जाली नोट, 86000 रियल करेंसी, 6 कागज का बंडल, एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक कार, 59 आधार कार्ड, दो काला शीशा, 2 इंक, एक एक्सिस बैंक का चेक बुक बरामद किया है।