छपरा जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा आज बुनियाद केन्द्र छपरा के परिसर में समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना द्वारा संचालित मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (सबल) अंतर्गत 45 निःशक्त दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल वितरित किया गया। बैट्री चालित ट्राईसाइकिल पाकर सभी दिव्यांजन काफी प्रसन्न थे उन्होंने सरकार की इस योजना की बड़ी प्रशंसा की।
इस अवसर पर उपस्थित सभी दिव्यांजनों को जिलाधिकारी के द्वारा सरकार की इस योजना के उदेश्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के दिव्यांग नागरिकों को शिक्षा, रोजगार एवं वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। दिव्यांगजन अपनी दिव्यांगता के कारण दूसरे पर निर्भर होते है। इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही यह योजना माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लायी गयी है।
अब बैट्री चालित ट्राईसाइकिल के माध्यम से बच्चे अपने विद्यालय जाकर पढ़ाई कर सकेंगे एवं अन्य दिव्यांगजन इससे माध्यम से व्यवसाय आदि कर अपना जीवन यापन कर सकते है। उपस्थित सभी दिव्यांगजनों से जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कहा गया कि बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का सही उपयोग कर आप अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।
Publisher & Editor-in-Chief