छपरा

छपरा में स्वरोजगार के लिए का तोहफा, मछली पालन के लिए पोखरा और फलदार वृक्ष की होगी नीलामी

छपरा। पूर्वोतर रेलवे प्रशासन द्वारा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम में सहायक मंडल इंजीनियर छपरा के अधिकार क्षेत्र स्टेशनों में रेल भूमि में जल मछियारी, फलादार वृक्ष,ताड़ी चआने,खर-पतवार एवं घास की नीलामी की समयावधि 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2027 (03 वर्ष) तक के लिए www.ner.indianrailways.gov.in वेवसाइट पर दिए गए शर्तों के साथ 14 मई,2024 को समय 11:00 बजे सहायक मंडल इंजीनियर- छपरा कार्यालय में किया गया है।

नीलामी सूचना संख्या 05/24 के अन्तर्गत रेल भूमि जल/मछियारी की नीलामी छपरा (सहित) छपरा कचहरी (सहित),सिधवलिया से थावे तथा नीलामी सूचना संख्या 06/24 रेल भूमि के फलदार वृक्षों एवं ताड़ी चुआने की नीलामी छपरा(सहित) छपरा कचहरी(सहित),राजापट्टी,थावे तमकुहीरोड़,कप्तानगंज तथा नीलामी संख्या रेल भूमि के खर –पतनार एवं घास छपरा(रहित)से सिधवलिया,थावे,तमकुहीरोड,कप्तानगंज की उपरोक्त दिनांक को किया जाएगा।

यदि कोई नीलामी 14 मई,2024 को किसी अपरिहार्य कारणों से नहीं हो पाती है तो यह नीलामी दिनांक 21 मई,2024 को सहायक मंडल इंजीनियर/छपरा कार्यालय में उपरोक्त समय पर की जाएगी। उपरोक्त निलामी में नीलामी संख्या 05/2024 के प्रवेश शुल्क 500 रुपया एवं धरोहर की राशि 20,000 रुपया तथा 06/24 एवं 07/24 के लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपया एवं धरोहर की राशि 3000 रुपया निर्धारित किया गया है।प्रवेश शुल्क नानरिफन्डेबल होगा तथा धरोहर की राशि रिफंडेबल होगा।

इच्छुक व्यक्ति नीलामी की सूचना एवं शर्तो को पूर्वोतर रेलवे की वेवसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर देख कर आवेदन कर सकते है ।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close