छपरा शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार के पिता स्व दरोगा राय के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धजली दिया गया। व उनके पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में छपरा श्यामचक स्थिति संजीवनी नर्सिंग होम के प्रांगण में गुरुवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ अनिल कुमार, डॉ विशाल कुमार ने 105 मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, डायबिटीज,जांच कर आवश्यक दवा दिया। डॉ अनिल कुमार ने शिविर में मरीजों को परामर्श देते हुए कहा कि सर्दियों में खून गाढ़ा हो जाने के कारण ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ जाती है, जिससे पैरालिसिस का खतरा बढ़ जाता है।
उन्होंने कहा कि पैरालिसिस सबसे अधिक बीपी, शुगर और दिल के मरीजों को होता है। जरूरी है कि अपनी दिनचर्या और खानपान में सुधार लाएं। प्रतिदिन व्यायाम कर ऐसी बीमारियों से बचा जा सकता है।
पैरालिसिस के लक्षण नजर आते ही तीन घंटे के भीतर यदि योग्य चिकित्सक को दिखाया जाए तो पैरालिसिस को ठीक किया जा सकता है। इस मौके पर डॉ अनिल कुमार, डॉ विशाल कुमार, चिंटू कुमार, धनंजय कुमार, दसरथ राय, व अन्य लोग मौजूद थे।
Publisher & Editor-in-Chief