बाबू वीर कुंवर सिंह ने विश्व को सिखाई साहस की परिभाषा : शैलेंद्र प्रताप सिंह

छपरा. सारण विकास मंच के कार्यालय में मंगलवार को बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया गया गई। इस दौरान सारण विकास मंच के के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें याद करते हुए नमन किया।
इस दौरान सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज समाज में नैतिकता का अभाव है जो बाबू कुंवर सिंह जी की ताकत थी। अगर हमें अपने समाज में और भी कुंवर सिंह चाहिए तो हमें भी कुंवर सिंह जैसी नैतिकता का पालन करना होगा। सारण, भोजपुर, शाहाबाद की धरती नैतिकता की धरती है।
उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुवंर सिंह ने सम्पूर्ण विश्व को साहस की परिभाषा भी बताई और आजादी के मायने भी। उन्होंने अपने जीवन में कई लड़ाइयां लड़ी। हर लड़ाई उन्होंने अपनी रियासत के लिए नहीं लड़ी। बल्कि पूरे भारत में घूम घूम कर आततायी अंग्रेजों के खिलाफ वे लड़े। उन्होंने जहां भी लड़ाई लड़ी, उस जमीन को अपना जगदीशपुर मान कर लड़ा। यही कारण है कि बाबू वीर कुंवर सिंह का संघर्ष और साहस अद्वितीय है।
उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह का संघर्ष बताता है कि लड़ने, जीतने, सफल होने और जुल्म के प्रतिकार के लिए संसाधन नहीं आत्मबल होना चाहिए। जंग जीतने के लिए ढलती उम्र बाधा नहीं बनती, हौसला होना चाहिए। आज के युवाओं के लिए भी राष्ट्र सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जो सोचें राष्ट्र के लिए सोचें और जो करें उसे राष्ट्र को समर्पित कर दें।
इस दौरान डॉ. विश्वजीत सिंह चंदेल, डॉ. धीरज सिंह डॉ अभिषेक अरूणाव, शिक्षक नेता मनोज यादव, छात्र नेता आशीष कुमार उर्फ गुलशन यादव, परमजीत कुमार सिंह, परमेंद्र कुशवाहा, राहुल यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 3, 2026छपरा की ANM अंजली केस में नया मोड़: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने गैंगरेप के दावे को नकारा
क़ृषिJanuary 3, 2026बिहार की जीविका दीदियों के लिए नया डिजिटल मॉडल, उत्पादन से बिक्री तक एक प्लेटफॉर्म
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव







