नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री कुसुम योजना में सोलर पंप पर 60 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है, जिसे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से 30-30 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है। इसके साथ ही, 30 फीसदी तक ऋण सुविधा बैंकों द्वारा दी जाएगी। शेष लागत किसान को वहन करनी होगी।
किसानों की आय बढ़ाने से जुड़ी पहल
खेती की लागत कम करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कई उपाय कर रही है। इसी कड़ी में पीएम कुसुम योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत किसान अपनी जमीन पर सोलर पंप लगवाकर सिंचाई के खर्च को
कम कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा दी गई है।
अगर आप सोलर पैनल लगाना चाहते हैं,
तो इसे लगाने के लिए बंजर भूमि को भी उपयोग में ला सकेंगे। सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली बिजली का उपयोग सिंचाई पंप चलाने में किया जा सकेगा और अतिरिक्त बिजली को विद्युत वितरण कंपनी को बेच सकेंगे। इस तरह, सोलर पैनल किसानों के लिए आय का साधन बनेगा। सोलर पैनल 25 वर्षों तक चलेगा और इसका रखरखाव भी बहुत ही आसानी से किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ किसान, सहकारी समितियां, पंचायत, किसानों का समूह, किसान उत्पादक संगठन, जल उपभोगता एसोसिएशन आदि ले सकते हैं।
योजना के लिए कौन हैं पात्र?
पीएम कुसुम योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए। इसके तहत 0.5 मेगावाट से 2 मेगावाट क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदक द्वारा आवेदन किया जा सकता है। आवेदक द्वारा अपनी भूमि के अनुपात में 2 मेगावाट क्षमता या फिर वितरण निगम द्वारा अधिसूचित क्षमता (दोनों में से जो भी कम हो) के लिए आवेदन कर सकता है। प्रति मेगावाट के लिए लगभग 2 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। यदि किसी डेवेलपर के जरिये प्रोजेक्ट विकसित किया जा रहा है, तो उसकी नेटवर्थ 1 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री कुसुम योजना का आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, पंजीकरण की कॉपी, ऑथोराइजेशन लेटर, चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट (डेवेलपर के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित करने की स्थिति में), बैंक खाता पासबुक, भूमि के दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होगी।
ऐसे करें आवेदन
किसान ऑनलाइन फॉर्म भरकर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाएं। फिर योजना संबंधित दिशा-निर्देश पढ़ें।
दिशा-निर्देशों के माध्यम से आपको पंजीकरण करने में सहायता मिलेगी। होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरें, फिर मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
पंजीकरण के बाद चयनित लाभार्थियों को सोलर पंप सेट की 10 प्रतिशत लागत विभाग द्वारा अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं को जमा करने के लिए निर्देशित किया जाता है। कुछ दिनों में सोलर पम्प लगा दिए जाएंगे।
जानकारी के लिए संपर्क करें
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की वेबसाइट www.mnre.gov.in पर विजिट करें अथवा टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 डायल करें।
Publisher & Editor-in-Chief