सारण में एक सप्ताह के अंदर सीएमआर जमा नहीं करने वाले 11 पैक्स को घोषित किया जायेगा डिफॉल्टर

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई।इस वर्ष सारण जिला के लिये 113248 मैट्रिक टन धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य के विरुद्ध 97023 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई, जो लक्ष्य का 85.67 प्रतिशत है।
अधिप्राप्ति किये गये धान के समतुल्य 65975.5 एमटी सीएमआर (चावल) पैक्सों द्वारा एसएफसी के गोदाम में जमा किया जाना है। अभी तक पैक्सों द्वारा 47167 एमटी सीएमआर जमा किया गया है, जो लगभग 72 प्रतिशत है। अभी भी पैक्सों द्वारा 18808 एमटी (28 प्रतिशत) सीएमआर जमा किया जाना शेष है।

जिलाधिकारी ने 15 मई तक शत प्रतिशत सीएमआर जमा कराने का स्पष्ट निदेश दिया। बताया गया कि 11 पैक्सों द्वारा एसटीआर निर्गत होने के 25 दिनों के बाद भी सीएमआर जमा नहीं किया गया है। ये पैक्स बरेजा, तुजार पुर, बनौता, भगौना नचाप, बंगरा, भलुआ बुजुर्ग, गोआ पिपरपाती, कल्याण पुर, सिताब दियारा, सोनौली एवं रामपुर अतौली हैं।

जिलाधिकारी ने इन सभी पैक्सों से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर एक सप्ताह के अंतर्गत सभी 11 पैक्स सीएमआर जमा नहीं करेंगे तो उन्हें डिफॉल्टर घोषित किया जायेगा।
उन्होंने 15 मई तक शत प्रतिशत सीएमआर जमा कराने का स्पष्ट निदेश दिया। जमा हो रहे सीएमआर की प्रतिदिन मोनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।