सारण आयुक्त का आदेश: होली पर हुड़दंग मचाने व जबरन किसी के ऊपर रंग फेखने वालों पर होगी कार्रवाई

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। आगामी होली के त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त एम० सरवनन की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आहुत की गई।आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष होली के साथ साथ चुनाव का भी समय है, इसलिये अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।उन्होंने सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को प्रीवेंटिव कार्रवाई पर विशेष बल देने को कहा। मद्य निषेध का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया।विदेशी शराब एवं स्पिरिट के परिवहन एवं बिक्री तथा देशी शराब के निर्माण,परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध कारगर आसूचना संकलन के आधार पर सघन छापामारी/जाँच अभियान चलाने का निदेश दिया गया। दियारा के नदी क्षेत्रों में बोट पेट्रोलिंग के माध्यम से पैनी नजर बनाये रखने को कहा गया।

होलिका दहन में असमाजिक तत्वों द्वारा लकड़ी/फूस से निर्मित निजी संरचनाओं को भी होलिका में डालने की संभावना रहती है, इस पर कड़ी नजर रखने को कहा गया। किसी भी व्यक्ति पर जबरन रंग/गुलाल डालने वाले लोगों के विरुद्ध भी त्वरित करवाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखने को कहा गया। पूर्व के अनुभवों एवं अद्यतन आसूचना संकलन के आधार पर विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से चिन्हित सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।चुनाव के समय को देखते हुये सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अर्द्ध सैनिक बलों के सहयोग से निरंतर फ्लैग मार्च एवं पेट्रोलिंग करते रहने का निदेश दिया गया।अद्यतन आसूचना संकलन के आधार पर असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुये उनके विरुद्ध कारगर निरोधात्मक कार्रवाई करने का स्पष्ट रूप से निदेश दिया गया।

प्रशासन सभी लोगों से शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में होली एवं अन्य त्योहार को मनाने की अपील करता है।
बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण विकास बर्मन, जिलाधिकारी सारण अमन समीर, पुलिस अधीक्षक सारण डॉ० गौरव मंगला तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिवान एवं गोपालगंज जिला के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक जुड़े थे।