Chhapra's daughter Swati Mishra included in top-10 of Google search

छपरा की बेटी स्वाति मिश्रा Google सर्च के टॉप-10 में हुई शामिल

छपरा बिहार मनोरंजन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा जिला की बेटी स्वाति मिश्रा महज एक गीत के कारण पूरे देश दुनिया में पहचान बन चुकी है राम आएंगे तो अंगना बहरूंगी जीत ने रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है शबरी परंपरा के इस गीत को जब वो गा रही थी तो उन्हें भी नहीं पता था कि यह गीत इतिहास बन जाएगा। स्वर्गीय श्याम सुंदर शर्मा का लिखा यह गीत पहले कई लोगों ने गया था पर प्रसिद्ध नहीं हो पाया।सोशल मीडिया पर पहले से अपनी पहचान बन चुकी स्वाति के पास अब कई सारे बड़े प्रोजेक्ट आ चुके हैं कई भाषाओं में गीत गाने के ऑफर हैं।

बॉलीवुड के फिल्मों में अभिनय तक के ऑफर मिले है। बीएचयू से संगीत में स्नातक की डिग्री प्राप्त स्वाति स्टेज परफॉर्मर भी हैं। स्वाति कहती है कि अभी तो यह महज शुरुआत है वह लिक से अलग हटकर बहुत कुछ करना चाहती हैं। भोजपुरी भाषा में भी वे पारंपरिक गीतों को गाने की तैयारी में है वह खुद भोजपुरी भाषी है तथा पूर्व में भी कई सारे भोजपुरी पारंपरिक गीत अपने यूट्यूब चैनल के लिए गा चुकी है।

छपरा की स्वाति मिश्रा एक गाने राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी से पूरे देश दुनिया में अपनी पहचान बन चुकी है। स्वाति के बारे में हर कोई जानना चाहता है संघर्ष के बारे में परिवार के बारे में उनकी गायकी के तालीम के बारे में। स्वाति एक मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी हैं। पिछले कई वर्षों से गायिका के तौर पर अपनी पहचान बनाने में लगी हुई है सोशल मीडिया ने उन्हें बड़ा पहचान दिया है जो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव है वह इन्हें पहले से जानते थे भगवान राम पर गए गीत ने इन्हें पूरे दुनिया में बड़ी पहचान दिला दी भविष्य को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है स्वाति बॉलीवुड गायिका के तौर पर बड़ी पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।

इन दिनों पूरे देश में हो रहे महोत्सव में इन्हें बुलाया जा रहा है व्यस्तता बढ़ गई है इनका परिवार छपरा में रहता है जबकि यह खुद मुंबई में रहती हैं। गूगल सर्च में भी ये टॉप 10 में शामिल हो गई है।