छपरा

लोकसभा चुनाव को लेकर हुई अहम बैठक, डीएसपी बोले- गड़बड़ करने वालों को करें चिह्नित

छपरा। लोकसभा चुनाव को लेकर सारण जिले के मशरक थाना परिसर में सारण,सिवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों के डीएसपी और थाना प्रभारी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान, मुजफ्फरपुर सरैया डीएसपी कुमार चंदन और मशरक सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह समेत मशरक थानाध्यक्ष धनंजय राय, तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, पानापुर थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम,बैकुंठपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह समेत मकेर के थानाध्यक्ष मौजूद रहें।

बैठक में मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान ने सभी से कहां कि लोकसभा चुनाव को लेकर यह बैठक आयोजित की गयी हैं जिसमें सभी का सहयोग जरुरी हैं। सभी को लोक सभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित करना है और उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभीअधिकारियों के साथ इलाक़े सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया।

चुनाव में जिनके द्वारा गड़बड़ी करने की आशंका है, उनको चिह्नित कर मुचलकों में पाबंद किया जाए। पूर्व में हुए चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। अवैध शराब तस्करी में लिप्त रहे अपराधियों पर शिकंजा कसा जाए।

advertisement

वहीं सभी प्रकार की सूचनाएं सभी अधिकारी एक-दूसरे को साझा करें ताकि अपराधियों पर कड़ी नजर रहे और शरारती तत्व गड़बड़ी न कर पाएं। जिला के सीमावर्ती बॉर्डर पर लगातार बैरियर लगाकर चेकिंग की जाए। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को एक-दूसरे की मदद करने की अपील की।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close