छपरा। सारण में युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के लिए श्रम संसाधन विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।अब स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए विभाग अभ्यर्थियों को सहयोग भी कर रहा है। “नियोजन सेवा का विस्तार” योजनान्तर्गत अभ्यर्थियों को योग्यता के अनुरूप स्वरोजगार के लिए इस वर्ष तृतीय चरण के लाभुकों को TOOL KIT प्रदान किया जाएगा ।
सहायक निदेशक नियोजन छपरा के द्वारा बताया गया कि इस योजना अंतर्गत TOOL KIT इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक्स, मोटररिपेयर, फिटर, व्यूटीशियन एवं प्लम्बर इत्यादी में सारण जिले के किसी संस्थान से उतीर्ण होना चाहिए। सभी प्रशिक्षण वाले ट्रेड के लाभुक अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ावर्ग, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेन्डर (बिहार राज्य के निवासी) इसके लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित ट्रेड में BSDM/ITI के समकक्ष परीक्षा में उतीर्ण अथवा NSQF से मान्यता प्राप्त हो। अभ्यर्थी का वार्षिक आय 1,80,000/- से कम होना चाहिए एवं NCS पोर्टलपर 16.08.2022 के पूर्व अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में NCS Portal पर निबंधन होना अनिवार्य है।
बताया गया कि पत्रता धारक योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 13.11.2023 से 30.12.2023 के अपराहन 05 बजे तक संबंधित प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा, सारण को संबोधित करते हुए प्रपत्र में आवेदन दे सकते हैं। आवेदन प्रपत्र अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में उपलब्ध हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
Publisher & Editor-in-Chief