करियर – शिक्षामधुबनी

किसान का बेटा मुकेश यादव ने BPSC में 9वीं रैंक लाकर बना SDM

बिहार।मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के विसनपुर निवासी मुकेश कुमार ने 67वीं बीपीएससी में 9वां रैंक हासिल कर गांव ही नहीं बल्कि जिला का नाम रोशन किया है।मुकेश कुमार ने अपने कड़ी मेहनत से Bpsc में 9वां स्थान प्राप्त कर एसडीएम का पद हासिल किया है। मुकेश को मिली इस सफलता से उत्साहित माता पिता व परिवार फुले नहीं समा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार के परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय थी। मुकेश के पिता एक किसान और माता गृहणी है। दो भाई और एक बहन में मुकेश घर का जेष्ठ पुत्र होने के नाते उनके ही ऊपर पूरी घर की जिमेवारी हैं।

मुकेश ने कहा कि आज वह जो भी है, वह अपने माता पिता और दादा दादी की उच्च संस्कार का फल है। उन्होंने कहा कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा दसवीं तक गांव के ही स्कूल से की हैं। वहीं बारहवीं और स्नातक दरभंगा से किए हैं।

उन्होंने अपनी नौकरी की शुरुआत बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद से शुरू किया है। वर्तमान समय में समस्तीपुर में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button