बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परिक्षा का रिजल्ट होगा जारी, अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म

एजुकेशन डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के एक लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम 20 अक्टूबर तक जारी कर देगा. तीनों श्रेणी के परिणाम को तैयार किया जा रहा है.
इसके पहले फाइनल आंसर की को जारी कर दिया गया है. अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. सोमवार (16 अक्टूबर) को ही रिजल्ट आना था लेकिन किसी कारण नहीं आ सका. हालांकि सोमवार शाम तक रिजल्ट जारी करने को लेकर काम चलता रहा. अब बड़ा अपडेट आया है.
विभाग से जुड़े अधिकारी जिस तरह से लगे रहे और शाम तक रिजल्ट जारी करने को लेकर जो कोशिश होती रही उसके अनुसार संभावना है कि आज (17 अक्टूबर) उच्च माध्यमिक के पदों पर नियुक्ति के लिए परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इसके अलावा 18 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का परिणाम संभावित है तो वहीं अंत में प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
इस तरह चेक कर सकते हैं शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
- आपको बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bih.nic.in पर जाना होगा
- इसके बाद BPSC Teacher Recruitment Examination Result पर क्लिक करना होगा
- फिर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा आदि डालना होगा
- इसके बाद आप अपना परिणाम देख सकते हैं
Author Profile

Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान



