छपरा नगर निगम के द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, स्वछता पखवाड़ा का आगाज

राजनीति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। नगर निगम सभागार मे महापौर रागनी कुमारी एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। विभागीय आदेशानुसार स्वछता पखवाड़ा का आयोजन स्वास्थय शिविर के साथ शुरू किया गया। जिसमे सभी सफाई कर्मी , नगर निगम कर्मी , समूह की महिलाये एवं सभी पदाधिकारी का हेल्थ चेक अप किया गया।

जिसमे ओ पी डी सेवा, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन साधन, डेंगू से संबंन्धित परामर्श, NCD जाँच की व्यवस्था की गयी थी।जिसमे 249 लोगो का जाँच इस शिविर मे किया गया। शिविर में भाग लेने वाले लोगो का स्वास्थय जाँच के साथ दवा भी मुफ्त में दिया गया ।

शिविर मे सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज झा, सिटी मिशन मैनेजर, सुधीर कुमार हिमांशु, डा0 मोहमद आफताब, डा. अन्नू सिंह , केशव कुमार, मनीष कुमार, पंकज, अरविन्द पिरामल, अतुल , शालिनी, खुशबु , अनपूर्णाएवं सभी एए एम मौजूद थी।