छपरा : छपरा में एक बार फिर बालू माफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। देर रात्रि से सुबह तक जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के संयुक्त नेतृत्व में अवैध बालू के परिवहन, खनन एवं ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की गई है।
यह छापामारी अभियान जिला स्तर पर गठित दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के विभिन्न दलों के द्वारा की गई । अभियान गरखा चिरांद रोड, मेंहिया एवं अन्य जगहों पर की गई। छापेमारी के क्रम में अब तक 06 गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त है।
खनन विभाग के द्वारा इस दौरान 15 ओवरलोडेड वाहनों को जिनमें से कुछ एक बगैर चालान वाले बालू लदे ट्रक को जप्त किया गया है। इन सब पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जप्त वाहनों पर खनन विभाग सारण के द्वारा लगभग 40 लाख रुपए का दंड अधिरोपित किया गया है।
छापामारी अभियान के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी सारण के द्वारा कुल 25 ओवरलोडेड बालू से लदे ट्रकों पर लगभग 37 लाख रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया। जिला पदाधिकारी ने सख्त एवं स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिला में किसी भी स्थिति में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन पर सख्त कदम उठाकर रोक लगाई जाएगी।
Publisher & Editor-in-Chief