बिहार घूमना और भी सुहाना, पटना से राजगीर-ककोलत के लिए नई बस सेवा की होगी शुरूआत
पटना–राजगीर और ककोलत सीधी बस सेवा शुरू

पटना। नए साल की शुरुआत के साथ बिहार के पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) पटना से दो प्रमुख पर्यटकीय स्थलों- राजगीर और ककोलत (नवादा) के लिए नई बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इन रूटों पर एक-एक डीजल आधारित बसों का संचालन होगा, जो 40 सीटर क्षमता वाली होंगी और रोजाना चलेंगी। इससे पटना और आसपास के जिलों से राजगीर और ककोलत जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। राजगीर बौद्ध और जैन धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल के रूप में प्रसिद्ध है, जबकि ककोलत अपनी खूबसूरत जलप्रपात के लिए जाना जाता है।
Pan Card–Aadhaar Link Alert: साल खत्म होने से पहले निपटा लें ये 3 जरूरी काम, नहीं तो लग सकता है भारी जुर्माना
इसके अलावा, बिहारशरीफ में महिलाओं के लिए विशेष दो नई सीएनजी आधारित पिंक बसों की शुरुआत होगी। 1 जनवरी को परिवहन सह ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार इन सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इन शहरों में दौड़ रही है पिंक बसें
वर्तमान में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया और दरभंगा में सफलतापूर्वक 100 पिंक बसें चल रही हैं। पिंक बसों को पूर्णत महिला संचालित करने के लिए औरंगाबाद के आईडीटीआर केंद्र में 19 महिला चालकों को हेवी मोटर व्हीकल (एचएमवी) चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें पूर्व से महिला संवाहकों की नियुक्ति की गई है।
शोषण के अंधेरे से आज़ादी की ओर ‘नया सवेरा’, सारण SSP को उत्कृष्ट योगदान के लिए DGP ने किया सम्मानित
बता दें कि बीएसआरटीसी की कुल 840 बसें राज्य भर में संचालित हैं, जिनमें 646 बसें निगम के स्वामित्व वाली हैं और 194 बसें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर चल रही हैं। इनमें 593 डीजल, 266 सीएनजी और 25 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं।



