बिहारराजनीति

Bihar Vidhansabha Election: बिहार में चुनाव के तारीखों का ऐलान, दो चरणों में होगा चुनाव

14 नवंबर को होगी मतगणना

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आखिरकार ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी चुनावी रूपरेखा सामने रखी। कुल 243 सीटों पर होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के इस महायुद्ध को सिर्फ दो चरणों में संपन्न करने का फैसला लिया गया है, जो राज्य के इतिहास में पहली बार होगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं वोटों की गिनती यानि मतगणना 14 नवंबर को होगी. पहले चरण में यानि 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होंगे, वहीं दूसरे चरण यानि 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। आयोग के अनुसार, राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे।

  • पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा।
  • दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा।
  • वहीं, मतगणना और नतीजों की घोषणा 14 नवंबर 2025 को की जाएगी।
प्रक्रिया / कार्यक्रमपहला चरण (121 सीटें)दूसरा चरण (122 सीटें)
अधिसूचना जारी10 अक्टूबर13 अक्टूबर
नामांकन की अंतिम तिथि17 अक्टूबर20 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी)18 अक्टूबर21 अक्टूबर
नाम वापसी की अंतिम तिथि20 अक्टूबर23 अक्टूबर
मतदान की तिथि6 नवंबर11 नवंबर
मतगणना की तिथि (दोनों चरणों के लिए)14 नवंबर14 नवंबर

आयोग ने बताया कि इस बार चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए कई नई पहलें लागू की जा रही हैं। इनमें बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था, महिला संचालित विशेष बूथ, दिव्यांगों और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा, रैंप, शौचालय और पीने के पानी की अनिवार्य व्यवस्था शामिल है।

बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, ऐसे में चुनावी कार्यक्रम इसी समय सीमा से पहले संपन्न होगा।

इस बार राज्य के लगभग 7.42 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हर बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता ही होंगे, जिससे भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था बनाए रखने में आसानी होगी।

अब सबकी निगाहें 6 और 11 नवंबर को होने वाले मतदान पर टिकी हैं, जब जनता अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेगी और 14 नवंबर को यह तय होगा कि बिहार की सत्ता पर किसका कब्जा होगा।

बिहार चुनाव को लेकर इस बार चुनाव आयोग ने 17 महत्वपूर्ण पहल किए हैं.

1. BLAs की ट्रेनिंग
2. मतदाता सूची का SIR
3. एक पोलिंग स्टेशन पर 1200 मतदाता
4. ईवीएम पर उम्मीदवारों के कलर फोटोग्राफ
5. ईवीएम की सेकेंड लास्ट राउंड की मतगणना पोस्टल बैलेट के बाद ही शुरू होगी
6. फॉर्म 17 C और ईवीएम Data के मिसमैच में VVPAT की काउंटिंग अनिवार्य

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close