क्राइमछपरा

Saran Crime News:सारण पुलिस ने कुख्यात बादल सिंह समेत 3 अपराधियों को दबोचा, लूटकांड का खुलासा

दाऊदपुर में बाइक लूट का दिया था अंजाम

छपरा। सारण पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। दाउदपुर थानांतर्गत वर्णवार ओवरब्रिज के पास 24 सितंबर की रात चाकू के बल पर हुई छिनतई की घटना को मात्र 10 घंटे में सुलझाते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से छीनी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकद राशि भी बरामद कर ली है।

गिरफ्तार अपराधियों में सबसे बड़ा नाम कुख्यात बादल सिंह उर्फ नीरज का है, जो सारण जिले के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, छिनतई और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में पहले से ही वांछित रहा है।

कैसे हुई घटना

24 सितंबर को पीड़ित व्यक्ति को 3-4 अज्ञात अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर मोबाइल, बैग, एटीएम कार्ड, नकदी और मोटरसाइकिल छीन ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने जिलेभर में गश्त और सघन वाहन चेकिंग का आदेश दिया। पुलिस की सक्रियता के बाद तीन अभियुक्तों को धर दबोचा गया। एक अन्य फरार बदमाश की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अपराधी

  1. बादल सिंह उर्फ नीरज, पिता-शत्रुधन सिंह, साकिन-नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज।
  2. आदर्श कुमार साह उर्फ भन्नु, पिता-बजरंगी प्रसाद, साकिन-नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज।
  3. कुनाल कुमार सिंह, पिता-सर्वजीत सिंह, साकिन-नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज।

बादल सिंह का आपराधिक इतिहास

बादल सिंह उर्फ नीरज का नाम सारण पुलिस रिकॉर्ड में पहले से ही कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल है। इसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें—

  • लूट व छिनतई के कई मामले (धारा 392, 394, 395 भादवि)
  • हत्या के प्रयास (धारा 307 भादवि, आर्म्स एक्ट)
  • चोरी और घर में घुसकर अपराध (धारा 380, 457 भादवि)
  • अवैध शराब तस्करी (बिहार मद्य निषेध अधिनियम)

रिविलगंज, गड़खा, मांझी, भगवान बाजार और मुफ्फसिल थाना सहित कई थानों में बादल सिंह पर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने साफ किया है कि इस बार उसकी गिरफ्तारी के बाद स्पीडी ट्रायल के जरिए उसे सख्त सजा दिलाने की कार्रवाई होगी।

क्रम संख्याथानाकांड संख्या / दिनांकधाराएँ / अधिनियम
1रिविलगंज324/20, दिनांक 06.09.20धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम
2रिविलगंज417/21, दिनांक 24.11.21धारा 392 भा.दं.वि.
3रिविलगंज418/21, दिनांक 25.11.21धारा 341/323/427/379/307/34 भा.दं.वि., 27 आर्म्स एक्ट
4रिविलगंज436/21, दिनांक 07.12.21धारा 341/307/34 भा.दं.वि., 27 आर्म्स एक्ट, 25(1-वी)/26/35 आर्म्स एक्ट
5रिविलगंज430/21, दिनांक 06.12.21धारा 392 भा.दं.वि.
6मांझी439/21, दिनांक 07.12.21धारा 392/34 भा.दं.वि., 27 आर्म्स एक्ट
7मुफ्फसिल629/21, दिनांक 23.11.21धारा 382 भा.दं.वि.
8मुफ्फसिल652/21, दिनांक 02.12.21धारा 392 भा.दं.वि.
9भगवान बाजार574/21, दिनांक 27.11.21धारा 379 भा.दं.वि.
10रिविलगंज415/22, दिनांक 10.12.22धारा 457/380 भा.दं.वि.
11गड़खा152/22, दिनांक 14.03.22धारा 395 भा.दं.वि.
12गड़खा730/21, दिनांक 22.10.22धारा 392 भा.दं.वि.
13गड़खा791/22धारा 395 भा.दं.वि.
14रिविलगंज408/22धारा 394 भा.दं.वि.
15रिविलगंज402/22धारा 379 भा.दं.वि.

बरामदगी

  • मोटरसाइकिल – 01
  • मोबाइल फोन – 02
  • नकद राशि – ₹3,500

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में दाउदपुर और मुफ्फसिल थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close