छपराराजनीति

National Seminar: जेपी विश्वविद्यालय में होगी लोकतंत्र के भविष्य पर गहरी पड़ताल, दिग्गज करेंगे ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर चर्चा

'एक देश, एक चुनाव' पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

छपरा। देश की मौजूदा राजनीति के सबसे ज्वलंत मुद्दे “एक देश, एक चुनाव” पर आगामी 16 सितंबर को जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग और पाटलिपुत्र इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में होगा।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जेपी विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रमेंद्र कुमार वाजपेई होंगे। वहीं, मुख्य वक्तव्य दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रेखा सक्सेना देंगी।

देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रख्यात विद्वान शिरकत करेंगे

उद्घाटन सत्र में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रख्यात विद्वान शिरकत करेंगे। इनमें बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो. (डॉ.) वीरेंद नारायण यादव, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के इतिहास विभाग के प्रो. (डॉ.) आशुतोष कुमार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के जी. एन. त्रिवेदी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (CPS) नई दिल्ली के निशांत कुमार, और मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ. मृत्युंजय कुमार शामिल होंगे।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जेपी विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) इरफान अली करेंगे।

संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श होगा

इस राष्ट्रीय संगोष्ठी की जानकारी देते हुए पाटलिपुत्र इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली के निदेशक एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग से जुड़े डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि विभिन्न सत्रों में लोकसभा, राज्यों की विधानसभाओं, पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी निकायों के चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श होगा।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में इस विषय पर एक उच्चस्तरीय समिति गठित की थी, जिसकी रिपोर्ट हाल ही में सरकार को सौंपी गई है।

संगोष्ठी के विभिन्न अकादमिक सत्रों की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक करेंगे। वहीं, समापन सत्र की अध्यक्षता विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) लालाबाबू यादव करेंगे।

इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजक सचिव के रूप में डॉ. विकास कुमार चौहान और सह-सचिव के रूप में डॉ. संदीप कुमार यादव को जिम्मेदारी दी गई है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close