
छपरा।जिले के एकमा थाना क्षेत्र में छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर माने मठिया गांव के समीप अपनी बाइक से एकमा आ रहे एक एनजीओ कर्मी से सशस्त्र तीन अपराधियों ने उसकी बाइक लूटने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर एनजीओ कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिए। इस दौरान बाइक सवार एनजीओ कर्मी सड़क पर गिर गया। इसके बाद तीनों अपराधियों ने उसकी अपाची बाइक, लगभग पांच हजार रुपए व टेबलेट रखा बैग व मोबाइल छिनकर मौके से फरार हो गए। घायल बाइक सवार युवक की पहचान नालंदा जिले के सिलाव निवासी शिव कुमार महतो के पुत्र सोनू कुमार के रुप में हुई है।
घायल एनजीओ कर्मी को उसके सहयोगियों आसपास के लोगों की मदद से एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु लाया गया। जहां से उसका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि सोनू कुमार एकमा में संचालित एक एनजीओ का कार्य करता है।
अपने घर नालंदा जिले से अपनी बाइक से एकमा आ रहा था। तभी सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे उसे एकम थाना क्षेत्र में छपरा-सिवान मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 531 पर माने मठिया गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार कर घायल कर दिया। इसकी जानकारी पाकर एकमा में एनजीओ कर्मी के सहकर्मी व सहयोगी भी एकमा सीएचसी में पहुंच गए। वहीं मामले की जानकारी पाकर एकमा थाना की पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क़ृषिJanuary 3, 2026बिहार की जीविका दीदियों के लिए नया डिजिटल मॉडल, उत्पादन से बिक्री तक एक प्लेटफॉर्म
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया







