क्राइमछपरा

Animal Trafficking: सारण में अवैध पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पिकअप में लदी 13 मवेशी जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार

मकेर थाने की पुलिस ने की कार्रवाई

छपरा। अवैध मवेशी तस्करी और परिवहन पर सख्ती दिखाते हुए सारण जिले के मकेर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 13 मवेशी बरामद किए और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई रेवा घाट के पास चल रही सघन वाहन जांच के दौरान की।

पुलिस के अनुसार मकेर बाजार की ओर से आ रही एक महिंद्रा पिकअप को रोकने का संकेत दिया गया। चालक एवं उसके साथियों ने वाहन रोककर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि पिकअप में लदे मवेशियों को चोरी-छिपे पूर्णिया ले जाया जा रहा था। मवेशियों की खरीद-बिक्री और परिवहन से जुड़े कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए और न ही संतोषजनक उत्तर मिला। तलाशी में पिकअप के पिछले हिस्से (डाला) से कुल 13 मवेशी बरामद हुए।

घटनाक्रम के बाद पुलिस ने मवेशियों को विधि अनुसार जप्त करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और मकेर थाना कांड संख्या-225/25, दिनांक 05.09.2025 दर्ज की। मामले में बीएनएस की धारा 317(5) तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-पते

क्रम संख्यानामपिता का नामनिवासी (गाँव/टोला)थानाजिला
1रामदयाल रायवंशी रायफतानपुरगरखासारण
2काजू यादवशिवदानी यादवरामनगरकेनगर (चंपानगर)पूर्णिया
3अर्जुन यादवदेवन यादवरामनगरकेनगर (चंपानगर)पूर्णिया
4अनुज कुमार यादवघनश्याम यादवरामनगरकेनगर (चंपानगर)पूर्णिया

जप्त सामान

  • पिकअप वाहन-1
  • मवेशी -13

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close