Technology

ट्विटर के Logo से लेकर टेबल-कुर्सी तक को नीलाम करेंगे एलन मस्क

Tech Desk: एक्स कॉर्प (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ट्विटर का नाम-ओ-निशान मिटाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्विटर का नाम और लोगो बदलने के बाद अब मस्क ने इससे जुड़ी चीजों को नीलाम करने की तैयारी कर ली है। अरबपति, ट्विटर की पहचान वाला लोगो और कॉफी टेबल तक को नीलामी करने वाले हैं। इस लिस्ट में ट्विटर से जुड़ी 584 चीजें शामिल हैं। बता दें कि पिछले महीने एलन मस्क ने Twitter का नाम बदलकर एक्स (X) कर दिया है। मस्क ने ट्विटर डोमेन में भी बदलाव किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अरबपति एलन मस्क कंपनी के एक्स के रूप में रीब्रांडिंग के कुछ ही हफ्तों बाद कंपनी के ट्विटर बिल्डिंग साइन्स और अन्य वस्तुओं को नीलामी के लिए रख रहे हैं। मस्क ट्विटर से जुड़ी 584 चीजें को नीलाम करने वाले हैं। इस लिस्ट में कॉफी टेबल, बड़े आकार के पक्षी पिंजरे और कई ऑयल पेंटिंग भी शामिल हैं।

इसके अलावा मस्क ट्विटर की डेस्क और कुर्सियां, एक डीजे बूथ और एक बैंड के साथ कई संगीत वाद्ययंत्र भी नीलाम करने वाले हैं। बता दें कि पिछले साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के बाद से मस्क ने लागत कम करने के लिए हजारों नौकरियों में कटौती की है।

ऑनलाइन नीलामी जिसमें यादगार वस्तुएं, कला, कार्यालय संपत्तियां और बहुत कुछ शामिल है!” कहा गया है। इस नीलामी में 584 चीजें के साथ ट्विटर साइन भी शामिल है जो अभी भी सैन फ्रांसिस्को में 10वीं स्ट्रीट पर कंपनी के मुख्यालय पर लगा हुआ है।

लिस्टिंग में लिखा गया है कि इमारत के किनारे पर अभी भी ट्विटर वर्ड (नीली चिड़िया) का बोर्ड लगा हुआ है। खरीदार को उचित परमिट और लाइसेंस खुद से प्राप्त करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने अधिकारियों ने इस बोर्ड को हटाने पर अस्थायी रोक लगाई है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button