Tech Desk: एक्स कॉर्प (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ट्विटर का नाम-ओ-निशान मिटाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्विटर का नाम और लोगो बदलने के बाद अब मस्क ने इससे जुड़ी चीजों को नीलाम करने की तैयारी कर ली है। अरबपति, ट्विटर की पहचान वाला लोगो और कॉफी टेबल तक को नीलामी करने वाले हैं। इस लिस्ट में ट्विटर से जुड़ी 584 चीजें शामिल हैं। बता दें कि पिछले महीने एलन मस्क ने Twitter का नाम बदलकर एक्स (X) कर दिया है। मस्क ने ट्विटर डोमेन में भी बदलाव किया है।
Publisher & Editor-in-Chief