Saran News: सारण में असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर का शिवलिंग को किया क्षतिग्रस्त
घटना स्थल पर पहुंचे डीएम- एसएसपी

छपरा। सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा स्थित दुधनाथ शिव मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग को क्षति पहुँचाने की घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही रसूलपुर थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँची और मंदिर परिसर की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
डीएम और एसएसपी ने की घटना जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा स्वयं घटनास्थल पर पहुँचे और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने रसूलपुर थानाध्यक्ष को तत्काल मामला दर्ज करने और एक विशेष जांच टीम गठित कर दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है तथा संवेदनशील इलाकों में सतत निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना नजदीकी थाने या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष (हेल्पलाइन नंबर: 9031036406) पर तुरंत दें।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की घटनाओं में शामिल असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 3, 2026छपरा की ANM अंजली केस में नया मोड़: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने गैंगरेप के दावे को नकारा
क़ृषिJanuary 3, 2026बिहार की जीविका दीदियों के लिए नया डिजिटल मॉडल, उत्पादन से बिक्री तक एक प्लेटफॉर्म
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव







