छपरा

Bus Terminal: छपरा में 20 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड, 15 अगस्त को होगा शिलान्यास

शहर के बीच लगने वाले जाम से राहत मिलेगी

छपरा। स्वतंत्रता दिवस पर सारण जिला को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले अत्याधुनिक बस स्टैंड का शिलान्यास 15 अगस्त 2025 को जिला परिषद अध्यक्षा जयमित्रा देवी द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सारण ने दी।

नया बस स्टैंड छपरा जंक्शन के उतर दिशा में बिनटोलिया स्थित मौजा-रतनपुरा बिन्दटोलिया पथ स्थित होगा, जिसे जिले के साथ-साथ अंतरजिला और अंतर्राष्ट्रीय बस सेवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। परियोजना को जिला परिषद की निधि से पूरा किया जाएगा।

बस स्टैंड की प्रमुख विशेषताएं
  • यात्री सुविधाओं के लिए अलग-अलग बस शेड
  • महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय
  • स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था
  • रोड और नाला निर्माण
  • तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पिकअप लेन
  • व्यापक पार्किंग स्पेस
  • कैफेटेरिया और विश्राम गृह
  • आवश्यक वस्तुओं के लिए विक्रय कक्ष
  • आरामदायक प्रतीक्षालय

भविष्य की दृष्टि से निर्माण


बस स्टैंड परिसर में एक बस टर्मिनल का भी निर्माण होगा, जिसे भविष्य में G+2 तक विस्तार दिया जा सकेगा। प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट होंगे, साथ ही चौबीसों घंटे गार्ड की व्यवस्था रहेगी।

पर्यावरण और ऊर्जा पर विशेष ध्यान


परिसर के चारों तरफ हरित पट्टी विकसित की जाएगी। ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यहां सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी।

इस परियोजना के पूरा होने से जिले के यातायात ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। आमजन को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा, वहीं शहर में यातायात का दबाव भी कम होगा।

स्थानीय लोगों और यात्रियों को होगा ये फायदा

शहर के बीच लगने वाले जाम से राहत मिलेगी, क्योंकि बसें सीधे नए टर्मिनल से संचालित होंगी।यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक सुविधाओं वाला बस स्टैंड मिलेगा। स्थानीय व्यापारियों को बस स्टैंड परिसर में दुकान व सेवा देने के अवसर मिलेंगे। अंतरजिला और लंबी दूरी की बस सेवाएं अधिक सुगठित और समयबद्ध होंगी। यह परियोजना पूरी होने के बाद छपरा शहर के यातायात तंत्र में बड़ा बदलाव लाएगी और यात्री अनुभव को पूरी तरह नया आयाम देगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close