
छपरा। शिक्षा के क्षेत्र को शर्मसार करते हुए आई.टी.आई. परीक्षा पास कराने के नाम पर छात्रों से ठगी करने वाले गिरोह का सारण पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। भगवानबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आंचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में संचालित ऑनलाइन परीक्षा के दौरान एक सॉल्वर गिरोह द्वारा परीक्षार्थियों से पैसे लेकर नंबर बढ़वाने और नकल करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
गुप्त सूचना पर त्वरित छापेमारी
दिनांक 31.07.2025 को भगवानबाजार थाना को सूचना मिली कि उक्त संस्थान में कुछ असामाजिक तत्व परीक्षा में शामिल छात्रों से पैसे लेकर उन्हें पास कराने का प्रलोभन दे रहे हैं। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित छापेमारी की गई।
छापेमारी के क्रम में चार संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर उनकी विधिवत तलाशी ली गई। पूछताछ और जब्त मोबाइल की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ये सभी आई.टी.आई. परीक्षा में छात्रों को उत्तीर्ण कराने के नाम पर पैसे की मांग करते थे और उनके लिए नकल की व्यवस्था करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते:
- रोहित कुशवाहा, पिता- हीरा लाल महतो, ग्राम- सकड्डी, थाना- जलालपुर, जिला- सारण
- संतोष कुमार, पिता- उमानाथ गुप्ता, ग्राम- इनई, थाना- रिविलगंज, जिला- सारण
- धीरज कुमार सिंह, पिता- राजेंद्र प्रसाद सिंह, ग्राम- छोटा तेलपा, थाना- नगर, जिला- सारण
- रणधीर कुमार विद्यार्थी, पिता- ब्रजेंद्र कुमार राय, ग्राम- पोझी बुजुर्ग, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण
जब्त सामानों की सूची:
- मोबाइल फोन: 04
- पेज (संदिग्ध नकल सामग्री): 04
- नगद राशि: ₹12,000
- एटीएम कार्ड: 03
- टाटा न्यू कार्ड: 01
- आधार कार्ड: 01
- पैन कार्ड: 01
मोबाइल चैट से खुला राज
पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल की व्हाट्सएप चैट की जांच में यह साफ हुआ कि सभी अभियुक्तों के फोन में परीक्षा पास कराने के नाम पर छात्रों से लेन-देन और उत्तर साझा करने के कई सबूत मिले हैं। चैट में अंक बढ़ाने, पेपर में नकल कराने तथा सफल होने के वादों की जानकारी पाई गई है। पुलिस ने पुष्टि की है कि गिरोह के अन्य सदस्य भी हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
कानूनी कार्रवाई
पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ भगवानबाजार थाना कांड संख्या-441/25, दिनांक-31.07.25 के तहत धारा-318(4)/316(2)/338/336(3)/340(2)/61(2) B.N.S. के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर
- थानाध्यक्ष, भगवानबाजार थाना एवं अन्य पुलिसकर्मी
- जिला आसूचना इकाई, सारण
शिक्षा में भ्रष्टाचार पर पुलिस की सख्ती
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सारण ने इस प्रकार की गतिविधियों को शिक्षा व्यवस्था के लिए अत्यंत घातक बताते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने हेतु इस प्रकार के संगठित अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा।