रेलवे का बड़ा फैसला: छपरा के रास्ते चलने वाली गरीब रथ का परिचालन रद्द, अब चलेगी AC इकोनॉमी स्पेशल ट्रेन
अब सप्ताह में 5 दिन चलेगी सहरसा-आनंद विहार विशेष ट्रेन

छपरा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा के बीच चलने वाली 05579/05580 विशेष गाड़ी के फेरों में वृद्धि करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन अब जुलाई महीने के अंत तक सप्ताह में पाँच दिन चलाई जाएगी।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 05579 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी अब 21 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक सप्ताह में पाँच दिन (बृहस्पतिवार एवं शनिवार को छोड़कर) चलाई जाएगी। इसी प्रकार, 05580 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष गाड़ी 23 जुलाई से 01 अगस्त 2025 तक सप्ताह में पाँच दिन (शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर) संचालित होगी।
Vendor’s in Train: अब ट्रेनों में खाना बेचने वाले वेंडरों को मिलेगा QR Code वाला आईडी कार्ड, रेलवे का नया फरमान |
गरीब रथ विशेष गाड़ी का संचालन स्थगित
रेलवे ने बताया कि पूर्व में चल रही 05577/05578 सहरसा-आनन्द विहार गरीब रथ विशेष गाड़ी का परिचालन अपरिहार्य कारणों से फिलहाल निरस्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर ही 05579/05580 विशेष ट्रेन चलाई जा रही है जो गरीब रथ के ही मार्ग, ठहराव और समय के अनुसार चलेगी।
कोच संरचना
यात्रियों की अधिक सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कुल 20 कोच लगाए जा रहे हैं। इसमें 02 जेनरेटर सह लगेज यान, 18 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के कोच शामिल हैं। इस व्यवस्था से लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों, विशेषकर बिहार से दिल्ली की ओर जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन का यह कदम त्योहारों और प्रवासी यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्वागतयोग्य माना जा रहा है।
यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के संचालन की अद्यतन जानकारी संबंधित रेलवे स्टेशन या अधिकृत पोर्टल से प्राप्त कर लें। विशेष गाड़ियों में आरक्षण की सुविधा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है, इसलिए टिकट बुकिंग में देरी न करें।