NHAI ने दी खुशखबरी, नया एक्सप्रेसवे बनने की तैयारी शुरू, 313 गांव से सीधा गुजरेगा 568KM लंबा एक्सप्रेसवे
गोरखपुर–किशनगंज–सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को लेकर खुशखबरी

उत्तर प्रदेश में सरकार सड़कों और एक्सप्रेस वे पर काफी तेजी से कम कर रही है, अब उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे और सड़कों का जाल काफी तेजी से फैला हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे हर शहर और गांव आपस में जुड़ सकें। अब नई एक्सप्रेसवे की रिपोर्ट निकलकर सामने आ रही है जिसमें गोरखपुर–किशनगंज–सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को लेकर खुशखबरी है. NHAI जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर रहा है जिसके बाद इस एक्सप्रेसवे का काम शुरू हो जाएगा.
इस महत्वाकांक्षी योजना में गोरखपुर–किशनगंज–सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे भी शामिल है, जिसकी लंबाई लगभग 568 किलोमीटर होगी. इन दोनों जिलों के लोगों को काफी ज्यादा फायदेमंद मिलने वाला है. जहां से गोरखपुर से सिलीगुड़ी जाने तक का सफर 15 घंटे का था अब यह महत्व 9 घंटे का ही रह जाएगा.
6 लेने के गोरखपुर–किशनगंज–सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के लिये 100 मीटर की चौड़ाई में जमीन का अधिग्रहण होगा. इस परियोजना के तहत गंडक, बागमती और कोसी जैसी नदियों पर आधुनिक पुलों का भी निर्माण किया जाएगा. यह परियोजना हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल के तहत बनाई जाएगी, जिससे बोली प्रक्रिया के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा ताकि निर्माण तेजी से हो सके.
बता दे यह नया एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल को जड़ेगा. यह नया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शुरू होकर बिहार के आठ जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज से होते हुए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक पहुंचेगा. इस एक्सप्रेसवे से क्षेत्र में निर्माण भी काफी तेजी से होगा.