छपरा

सारण में गंडक के कहर से बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य जारी, डीएम ने इंजीनियर पर र्कारवाई का दिया आदेश

1500 मीटर तटबंध पर धीमी रफ्तार से नाखुश डीएम, गुणवत्तापूर्ण कार्य का अल्टीमेटम

छपरा। सारण जिले के मकेर अंचल अंतर्गत बाघाकोल पंचायत के हैजलपुर गाँव को गंडक नदी के कटाव से सुरक्षित करने के लिए चल रहे कटाव निरोधी कार्यों की स्थिति का जायजा लेने बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर स्वयं मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सारण तटबंध के 46.50 किलोमीटर से 48.00 किलोमीटर तक चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

कनीय अभियंता पर अनुशासनिक कार्रवाई का निर्देश

करीब 1500 मीटर में हो रहे इस कार्य को बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, सारण द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन मौके पर कार्य की गुणवत्ता और प्रगति को संतोषजनक नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित कनीय अभियंता पर अनुशासनिक कार्रवाई का निर्देश दिया।

advertisement

Discount on Railway Ticket: अब Railone मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग पर यात्रियों को मिलेगा डिस्काउंट

सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द मरम्मती कार्य सुनिश्चित कराएं और गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए हैजलपुर ग्राम को किसी भी प्रकार की क्षति से बचाने हेतु ठोस, सुदृढ़ और स्थायी समाधान प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी हाल में ग्रामीणों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।

advertisement

Railway Parcel: रेलवे की पार्सल डिलीवरी में लापरवाही, बाइक को बिहार भेजने के लिए किया पार्सल, रेलवे ने भेज दिया असम

जल्द पूर्ण हो कार्य, हो प्रभावी निगरानी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि तटबंध क्षेत्र में होने वाले सभी कार्यों की नियमित निगरानी की जाए और जहां भी आवश्यक हो, तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह लेकर गुणवत्ता मानकों के अनुरूप निर्माण कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गति और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

निरीक्षण में कई अधिकारी रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी (जिला आपदा प्रबंधन), मकेर अंचलाधिकारी, मकेर थाना अध्यक्ष, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता समेत कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रेलवे स्टेशन पर प्रसव पीड़िता के लिए फरिश्ता बना Army का डॉक्टर, मेजर रोहित ने कराया सुरक्षित प्रसव

विवरणजानकारी
जिलासारण
अंचलमकेर
पंचायतबाघाकोल
गांवहैजलपुर
तटबंध खंड46.50 किमी – 48.00 किमी
कार्य लंबाई1500 मीटर
विभागबाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल
निरीक्षण तिथि09 जुलाई 2025
निरीक्षण अधिकारीअमन समीर, जिलाधिकारी
कार्रवाई निर्देशकनीय अभियंता पर अनुशासनात्मक निर्देश

ग्रामीणों में उम्मीद की किरण

जिलाधिकारी के इस निरीक्षण और त्वरित कार्रवाई के निर्देश से ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है। हैजलपुर के ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि अब तटबंध का कार्य शीघ्र पूर्ण होगा और उन्हें बाढ़ की आशंका से राहत मिलेगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button