Special Train: श्रद्धालुओं की सेवा में रेलवे की विशेष सौगात, सोनपुर मंडल से देवघर के लिए चलेगी 2 स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने दो विशेष ट्रेन चलाने का किया एलान

सोनपुर। श्रावणी मेला 2025 के पावन अवसर पर कांवरियों और अन्य श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक और सुगम बनाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने दो विशेष मेल ट्रेनों का परिचालन सुनिश्चित किया है। सोनपुर मंडल के मार्गों से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों के माध्यम से लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा सहज रूप से पूरी कर सकेंगे।
New Railway Station: यहां पर 90 करोड़ की लागत से बनेगा 8 प्लेटफार्म वाला नया रेलवे स्टेशन |
05597/05598 जयनगर–आसनसोल–जयनगर स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने कांवरियों की भीड़ को देखते हुए जयनगर और आसनसोल के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
प्रमुख स्टेशन (सोनपुर मंडल में):
उजियारपुर, नजीरगंज, दलसिंहसराय, साठाजगत, बछवारा, तेघरा, बरौनी फ्लैग, बरौनी जं., बीहट, तिलरथ, बेगूसराय, लाखो, धनौली फुलवरिया, लखमीनिया, साहेबपुर कमाल, सबदलपुर।
🗓️ परिचालन तिथि:
- जयनगर से: प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार – 11 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक।
- आसनसोल से: प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार – 12 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक।
05545/05546 रक्सौल–देवघर–रक्सौल स्पेशल ट्रेन
इस विशेष ट्रेन का संचालन रक्सौल से देवघर के बीच किया जाएगा, जिससे सीमावर्ती जिलों के श्रद्धालुओं को भी बड़ी राहत मिलेगी।
प्रमुख स्टेशन (सोनपुर मंडल):
मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौट, सिहो, ढोली, दुबहा, विष्णुपुर बथुआ हॉल्ट, खुदीराम बोस पूसा, कर्पूरीग्राम, उजियारपुर, नजीरगंज, दलसिंहसराय, साठाजगत, बछवारा, तेघरा, बरौनी फ्लैग, बरौनी जं., गरहरा, दिनकर ग्राम सिमरिया।
🗓️ परिचालन तिथि:
13 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक
रक्सौल से: हर रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को
⏰ प्रस्थान – रात्रि 00:30 बजे
⏰ देवघर आगमन – सायं 16:50 बजेवापसी (देवघर से):
⏰ प्रस्थान – शाम 17:50 बजे
⏰ रक्सौल आगमन – अगली सुबह 06:00 बजे
Bihar Development: बिहार में पहाड़ियों के बीच बनेगा 5KM लंबा सुरंग वाला सड़क, 2027 तक पूरा होगा सपना |
श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रेलवे
रेलवे प्रशासन ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ और उनके ठहराव, सुरक्षा तथा सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष गाड़ियों में पर्याप्त कोच, पेयजल, शौचालय और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई है। सोनपुर मंडल के अधिकारियों की ओर से पूरे संचालन पर पैनी नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।
श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह रेलवे की एक अहम पहल मानी जा रही है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय से स्टेशन पहुंचें और रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें।